Bermo: एक ओर कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है दूसरी ओर राज्य में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है. बोकारो के DC ने जिले के सभी बीडीओ को पत्र भेजकर पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्र की स्थापना का आदेश दिया है. कहा है कि जिस मतदान केंद्र को बदलने की आवश्यकता है उसे कारण बताते हुए बदलने की कार्रवाई करें.
बिहार लोक सेवा आयोग ने ऑडिट ऑफिसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू
बीडीओ को पत्र भेजा
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 13 अप्रैल को सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को इसे लेकर पत्र भेजा है. इसमें पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की स्थापना किया जाना है. इसी आदेश के तहत बोकारो उपायुक्त ने जिले के सभी बीडीओ को पत्र भेजा है. इसके लिए अब आगे तैयारी की जायेगी.