प्रमुख व जिप सदस्य पहुंचे सीएचसी, कर्मियों ने सुनाई अपनी व्यथा
Kasmar (Bokaro) : कसमार सीएचसी सहित प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों के आउटसोर्सिंग कर्मियों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही. हड़ताल के चलते सीएचसी में साफ-सफाई से लेकर सारी व्यवस्था चरमरा गई है. प्रखंड प्रमुख नियोति डे व जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज बुधवार को दोपहर बाद कसमार सीएचसी पहुंचे और हड़ताली कर्मियों से मुलाकात कर उनकी व्यथा सुनी. कर्मियों ने बताया कि आठ माह से न तो उन्हें मानदेय मिला है, न ही ईएसआई, ईपीएफ व अन्य सुविधाओं से उन्हें जोड़ा गया है. पर्व-त्योहार पर भी मानदेय नहीं मिलने से उनमें निराश है. प्रमुख नियोति डे ने जब स्वास्थ्यकर्मियों की समस्या की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रफुल्ल महतो से लेनी चाही, तो वे अस्पताल में नहीं थे. प्रमुख ने उनसे मोबाइल पर संपर्क किया, तो बताया कि वे रांची में हैं. प्रमुख ने उन्हें ड्यूटी व कार्य के प्रति निष्ठा की पाठ पढ़ाते हुए जमकर क्लास ली. इतना ही नहीं प्रमुख ने उनकी शिकायत जिले के सिविल सर्जन से करते हुए उन्हें कसमार सीएचसी से तुरंत हटाने की मांग की.
इधर, आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बताया कि चिकित्सा प्रभारी, प्रधान सहायक व स्टोरकीपर की मिलीभगत से कर्मियों का शोषण हो रहा है. विरोध करने पर काम से बैठाने व भेदभाव का व्यवहार करते हैं. प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्य ने धरना पर बैठे सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया. कहा कि अगर कोई अधिकारी धमकी देता है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखेंगी. इस दौरान पता चला कि सीएचसी प्रभारी अक्सर ड्यूटी से गायब रहते हैं. अन्य डॉक्टरों की भी खूब मनमानी चलती है.
यह भी पढ़ें : श्री बंशीधर महोत्सव को सरकार ने घोषित किया राजकीय महोत्सवः सीएम