धनबाद के सेक्टर 9 की रहने वाली थी युवती
युवती की पहचान श्वेता कुमारी के रूप में हुई है. धनबाद के सेक्टर 9 की रहने वाली थी. जानकारी के मुताबिक, श्वेता आज सुबह 5 बजे आनंदा होटल आयी थी. वहां उसने एक कमरा लिया. होटल वालों ने आधार कार्ड देखकर उसे कमरा दिया था. इसे भी पढ़े : सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-said-china-is-miles-ahead-of-india-in-every-respect-imf-un-dont-see-basic-data-of-china/93527/">सुब्रमण्यमस्वामी ने कहा, चीन हर मामले में भारत से मीलों आगे, IMF-UN नहीं देखते बुनियादी डेटा, इसलिए चीन पर गलत साबित हो रहे
पुलिस को कमरे से मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन होटल पहुंचे . परिजनों के अनुसार, श्वेता ट्यूशन पढ़ने की बात कहकर घर से निकली थी. उन्होंने बताया कि वो यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. बता दें कि होटल के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. उस नोट में लिखा हुआ है कि तुम किसी लड़की को बदनाम मत करना. इसे भी पढ़े : Khatron">https://lagatar.in/new-promo-of-khatron-ke-khiladi-11-released-nikki-tamboli-was-seen-screaming-in-a-stunt/93510/">KhatronKe Khiladi 11 का नया प्रोमो रिलीज, स्टंट में चीखती चिल्लाती नजर आयी निक्की तंबोली