Bokaro: निर्वाचन कार्य के दौरान दुर्घटना के शिकार मनरेगाकर्मी बिट्टू सिंह के आश्रितों को अनुग्रह राशि जारी किया गया है. 2019 के आम चुनाव के दौरान दुर्घटना में बिट्टू सिंह की मौत हो गयी थी. बिट्टू सिंह मनरेगा योजना में जेई के पद पर बोकारो जिला में पदस्थापित थे. मंत्रिमंडल निर्वाचन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव 2019 में जेई बिट्टू सिंह की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी.
इस संबंध में वित्त विभाग के संकल्प सं. 208 के आलोक में 15 लाख अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति प्रदान किया गया.
विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी औपचारिकता पूर्ण कर आश्रितों की पहचान कर उन्हें 15 लाख का भुगतान चेक से कराया जाये.
अधिकारियों से मिलकर कर्मियों ने मांग पूरी करने की अपील की
सरकार की ओर से जारी पत्र पर राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ से आभार वक्त किया है. साथ ही प्रधान सचिव कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के पत्रांक 5353 ,दिनांक 21 अक्टूबर 2020 द्वारा सभी अनुबंध कर्मियों की सभी विभागों से मांगी गयी प्रतिवेदन का स्वागत किया है.
इसी क्रम में मंगलवार को झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष महेश सोरेन ने विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर जल्द मांग पूरी करने की अपील की. मनरेगा कर्मियों ने हड़ताल समाप्ति के 35 दिनों में 18 सितंबर से 22 अक्टूबर 2020 तक 147 लाख मानव दिवस का सृजन किया है. 31 दिसंबर 2020 तक अतिरिक्त 40 लाख मानव दिवस सृजन के लक्ष्य हासिल करने के लिए बातचीत में बनी सहमति का अविलंब संकल्प जारी करने का अनुरोध भी किया गया. ताकि कर्मियों का हौसला बना रहे.