Bokaro: जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में पति पत्नी की आपसी विवाद इतना बढ़ा की घटना चाकूबाजी में बदल गई. इतना ही नहीं इसमें पति की जान चली गई और पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल पत्नी को गंभीर हालत में स्थानीय डीवीसी आस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो रेफर कर दिया गया. घटना चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के बड़ा शिव मंदिर के बगल स्थित कॉलोनी की है. मृतक कृष्णा का शव मॉर्चरी में रखवाया गया है. परिवार की तरफ से अभी तक कोई सामने नहीं आया है. यह घटना मृतक के ससुराल में हुई है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा, एक दिन में रिकॉर्ड 194 मामले
मामूली विवाद बड़ी घटना में तब्दील
बताया जा रहा है कि बैंक से पैसे निकालने को लेकर ये बहस शुरू हुई थी. ममता ने बताया कि वो गर्भवती है और डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाना था. इसी को लेकर विवाद दो दिन से चल रहा था. मृतक की पत्नी ममता का आरोप है कि पति शराब पीकर सभी को गालीगलौज करता था. आज भी उसकी वही हरकत बहस से होती हुई चाकूबाजी में तब्दील हो गई. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय डीवीसी अस्पताल लाया गया. जहां पति कृष्णा को मृत घोषित कर दिया गया. और ममता को प्राथमिक उपचार कर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो जिला प्रशासन ने चलाया सघन मास्क चेकिंग अभियान, लोगों का काटा गया चालान