Bokaro : बोकारो के सेक्टर वन स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. इस मौके पर बच्चों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. प्रधानाचार्य फादर अरुण ने कहा कि प्राकृतिक के संरक्षण में आदिवासी समाज की शुरू से ही अहम भूमिका रही है. कार्यकर्म में विभिन्न हाउस के बच्चों ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर सामूहिक एकता व प्रकृति प्रेम का संदेश दिया. शिक्षकों ने भी “जनी शिकार” नृत्य प्रस्तुत किया. नृत्य प्रतियोगिता में मिडिल स्कूल में लोयोला हाउस प्रथम, ब्रिटो हाउस द्वितीय और जेवियर्स हाउस और गोंजागा हाउस तृतीय स्थान पर रहा. प्लस टू और हाई स्कूल में भी लोयला हाउस का दबदबा रहा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कारपोरेट घराने देश को बना रहे गुलाम- अरूप चटर्जी
Leave a Reply