Search

बोकारो : सभी बूथों पर सुविधाएं दुरुस्त करें- आयुक्त II समेत दो खबरें

पेटरवार, कसमार, जरीडीह व चास में बूथों का किया निरीक्षण

Bokaro : उत्तरी छोटनागपुर की आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा बुधवार को बोकारो पहुंचीं. लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने जिले के कई बूथों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को पानी, बिजली, शौचालय, रैंप सहित अन्य जरूरी सुविधाएं जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने पेटरवार, कसमार, जरीडीह व चास प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्र का दौरा कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही पोलिंग पार्टी व चुनाव कर्मियों के ठहरने आदि की व्यवस्था की जानकारी ली. जहां भी कमियां मिलीं, उन्हें दूर करने का निर्देश दिया. कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना पहली प्राथमिकता है. इसके लिए बूथों पर सभी जरूरी सुविधाएं हर हाल में होनी चाहिए. इससे पहले बोकारो पहुंचने पर सर्किट हाउस में डीसी विजया जाधव व अन्य अधिकारियों ने आयुक्त का जोरदार स्वागत किया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया.

हाथियों के झुंड ने घर तोड़ा, गेहूं की फसल रौंदी

[caption id="attachment_871722" align="alignnone" width="636"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/hathi-2.jpeg"

alt="" width="636" height="799" /> हाथियों द्वारा तोड़ा गया घर[/caption] Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के पाड़ी गांव में मंगलवार की देर रात सेंवाती घाटी जंगल की ओर से हाथियों का झुंड पहुंचा. हाथियों ने गांव के दुखन सिंह मुंडा का एसबेस्टस के घर को लात व सूड़ से मारकर ध्वस्त कर दिया. वहीं मुरहुलसुदी के किसान नागेश्वर महतो के खेतों में लगी गेंहू की तैयार फसल को चट कर दिया. झुंड ने गेंहू की फसलों को खाने के बाद पैरों व सूंड़ से रौंदकर बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने हाथी आने की सूचना वन विभाग को रात में ही दे दी थी. इसके बाद हाथी भगाओ टीम के ठाकुर दास महतो व महेन्द्र महतो ने पटाखा आदि फोड़कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया. झुंड में 28 हाथी थे. यह भी पढ़ें : दो">https://lagatar.in/raxaul-hyderabad-special-train-will-run-via-dhanbad-till-july-2/">दो

जुलाई तक धनबाद होकर चलेगी रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp