Search

बोकारो : प्रत्येक माह दो दर्जन अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों का करें निरीक्षण : डीसी

डीसी ने की पीसीपीएनडीटी एक्ट जिला सलाकार समिति की बैठक

Bokaro : बोकारो समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को डीसी कुलदीप चौधरी ने पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) एक्ट अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक की. बैठक में समिति के अध्यक्ष सह डीसी कुलदीप चौधरी ने क्रमवार विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने जिले में अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के निबंधन, नवीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली. सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि निबंधन के लिए कुल 2 आवेदन प्राप्त हुए हैं,जबकि नवीकरण के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुये हैं. समीक्षा के क्रम में निबंधन के लिए प्राप्त आवेदन में 1 अपूर्ण रहने के कारण उस पर चर्चा नहीं की गई. वहीं, डीसी ने वैसे क्लीनिकों की सूची तैयार करने को कहा, जिनका नवीकरण तिथि समीप है, उन सभी को नोटिस देने के साथ टीम को औचक जांच करने का निर्देश दिया. समीक्षा में दिसंबर माह में कितने अल्ट्रासाउंड क्लीनिक की जांच की गई, इसकी जानकारी ली. जिस पर सिविल सर्जन द्वारा 12 की संख्या बताई गई. इस पर समिति के अध्यक्ष सह डीसी ने असंतोष व्यक्त करते हुए अतिरिक्त टीम गठित करते हुए प्रतिमाह कम से कम दो दर्जन क्लीनिकों की जांच सुनिश्चित करने एवं उसका प्रतिवेदन अगली बैठक में समर्पित करने का निर्देश दिया. साथ ही, वैसे अल्ट्रासाउंड क्लीनिक जिनका फार्म- एफ माह में दस से कम है. उसका अभियान चलाकर डीएलएमसी को निरीक्षण करने को कहा. वहीं, क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत भी अस्पतालों, स्वास्थ्य संस्थानों का औचक निरीक्षण करने की बात कही. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिये. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-stf-kills-gangster-vinod-upadhyay-in-encounter/">यूपी

से बड़ी खबर, गैंगस्टर विनोद उपाध्याय एनकाउंटर में ढेर
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp