Bokaro: गुरूवार की सुबह तेलमोचो पुल से दामोदर नदी में कूदकर एक महिला ने जान दे दी. आत्महत्या करने वाली विवाहित महिला थी. जो चास थाना अन्तर्गत नावाडीह गांव की निवासी थी. मृतका विजय रजक की 22 वर्षीय पत्नी पूनम देवी थी. उसका मायका बाघमारा थाना क्षेत्र के माटीगाढ़ा गांव में है और शिक्षक अर्जुन रजक की बेटी है. पूनम देवी की शादी दो वर्ष पहले हुई थी. घटना आज सुबह साढ़े छह बजे की है. सूचना पाकर चास थाने की पुलिस एवं महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इलाके के आधार पर महुदा थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई एवं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- दुबई">https://english.lagatar.in/17-more-laborers-from-jharkhand-stranded-in-dubai-pleading-for-return-to-their-homeland-on-social-media/47414/">दुबई
में फंसे झारखंड के 17 और मजदूर, सोशल मीडिया पर वतन वापसी की लगाई गुहार
पारिवारिक कलह से परेशान होकर अत्महत्या
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पारिवारिक कलह से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली. वह नावाडीह गांव से सुबह अपने सात माह की बच्ची को छोड़कर घर से पैदल ही निकल पड़ी. पुपुनकी ब्रीज के निकट कुछ लोगों नें उसे पुराने पुल की तरफ जाते देखा भी था. लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि नदी से छलांग लगा देगी. घटना के बाद मृतका के ससुर खाड़ीराम रजक, पति विजय रजक एवं गांव के लोग पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- 11">https://english.lagatar.in/8-out-of-11-workers-returned-to-their-homes-from-dubai-still-have-3-hostages/46918/">11
में 8 मज़दूर दुबई से लौटे अपने घर, अभी भी हैं 3 बंधक
Leave a Comment