Search

कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बोकारो विधायक बिरंची नारायण को अस्पताल से मिली छुट्टी

Bokaro: विगत दिनों बोकारो के विधायक की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीजीएच के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था. आज बोकारो जनरल अस्पताल से स्वस्थ होकर विधायक बिरंची नारायण घर पहुंच गये हैं. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि, जोर-जोर से खांसी के बाद डॉक्टरों की सलाह पर कोविड टेस्ट कराया था. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर मुझे कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां बीजीएच के सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने हमारी अच्छी देखभाल की. जिसका नतीजा है कि आज मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसे भी पढ़ें- BOKARO">https://english.lagatar.in/bokaro-robbery-scandal-disclosed-two-criminals-arrested/44385/">BOKARO

– लूट कांड का 8 घंटे के अंदर उद्भेदन, हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार II LIVE LAGATAR II

स्वस्थ होने के बाद बोले विधायक बिरंची नारायण

उन्होंने बताया कि अस्पताल में बेहतरीन सुविधाएं कोविड के मद्देनजर की गई थी. अब दूसरे टेस्ट में मेरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. लेकिन अभी भी पूरी तरह ऊर्जा से भरा महसूस नहीं कर पा रहा हूं. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि कुछ सप्ताह घर में ही रह कर आराम करना है. और 15 दिन के बाद फिर से टेस्ट होगा. फिर उसके एक महीने बाद कोविड टेस्ट कराना होगा. मैंने वैक्सीन का एक ही डोज लिया था. जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. समय आने पर मैं दूसरा डोज भी ले लूंगा. लोग भी समय पर वैक्सीन की डोज जरूर लें और निरंतर कोराना के गाइडलाइंस का पालन करते रहें. इसे भी पढ़ें- पश्चिम">https://english.lagatar.in/west-bengal-elections-uproar-as-mamata-banerjee-arrives-at-gokulnagar-booth-tmc-accuses-central-forces-of-assault/44370/">पश्चिम

बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी के गोकुलनगर बूथ पर पहुंचते ही हंगामा, टीएमसी का केंद्रीय बलों पर मारपीट का आरोप

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp