कैराली स्प्रेनगडल स्कूल में 29 को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
Bokaro : ओणम का त्योहार भगवान वामन की जयंती व राजा बलि के स्वागत में मनाया जाता है. उक्त बातें स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन पी राजगोपाल ने कही. उन्होंने कहा कि खेतों में अच्छी फसल के लिए यह त्योहार मनाने की परंपरा है. ओणम को मलयालम भाषा मे थिरु ओणम कहते हैं. यह 10 दिनों तक चलने वाला त्योहार है. ओणम का पर्व चिंगम महीने में मनाया जाता है. ओणम में भगवान विष्णु की पूजा पूरे विधि विधान से की जाती है. घरों में रंगोली बनाई जाती है. इस मौके पर कैराली स्प्रेनगडल स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. मौके पर कमेटी के वाइस चेयरमेन वासुदेवन, अनिल कुमार, सिमोन आरएस, विजेश पीके, वीएस, सजीव एस, थॉमस एन मैथ्यू, थॉमस मैथ्यू, केएस अनियान, सुरेश एमआर, सुजीत, रविशंकर, प्रवीन कुमार, बाबू टीटी, साबू थॉमस आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग : झारखंड में 30 से अधिक ठिकानों पर ईडी का छापा
Leave a Reply