Search

बोकारो पुलिस ने छापेमारी कर 12 टन अवैध कोयला किया जब्त

Bermo: बोकारो थर्मल पुलिस ने सोमवार को 12 टन अवैध कोयला जब्त किया. मिली जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर और दलित बस्ती के बीच झाड़ी में छिपाकर कोयला रखा गया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कोयला जब्त किया.

ट्रक से कोयला बाहर भेजा जाता था

बताया जाता है कि गोविंदपुर परियोजना से कोयला चोरी कर तस्करों द्वारा यहां छिपाकर रखा जाता था. फिर यहां से ट्रक से कोयला तस्करी कर बाहर के मंडियों में भेजा जाता था. पुलिस उस स्थान पर छापेमारी कर 12 टन कोयला जब्त किया.

बैंक">https://lagatar.in/bank-of-baroda-has-vacancy-for-more-than-500-posts-apply-soon/48100/">बैंक

ऑफ बड़ौदा में 500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

बताया जाता है कि इससे पहले भी बोकारो थर्मल पुलिस ने 47 बाइक और 5 साइकिल सहित 68 टन अवैध कोयला जब्त किए थे. इस छापेमारी टीम में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह और एसआई श्रीराम शर्मा, एएसआई रामदास मांझी, विनोद मुंडा, मनोहर मंडल सहित थाना आर्मगार्ड थे.

Follow us on WhatsApp