Bokaro : बोकारो पुलिस ने हाल के दिनों में जिले के कई थाना क्षेत्रों के मन्दिरों में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं का खुलासा कर दिया है. एसपी चंदन झा के निर्देश पर गठित एसआईटी ने चोरी की वारदातों में शामिल चार अपराधियों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त औजार व दानपेटी सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. एसपी चंदन कुमार झा ने मंगलवार 25 अप्रैल को इसकी जानकारी दी.
गिरफ़्तार सदाकत राय उर्फ सदाकत हुसैन, पता- इस्लाम नगर, स्टेशन रोड चितरपुर, थाना- रजरप्पा प्रोजेक्ट, जिला-रामगढ़ (वर्तमान पता- मोचरो, थाना- कसमार, जिला- बोकारो), सूरज रजवार, पता- मोचरो, कसमार, जिला- बोकारो, कुलदीप सिंह, पता- बहादुरपुर घटवार टोला थाना- जरीडीह, जिला- बोकारो और आफताब राय उर्फ आफताब अली, पता- मोचरो, थाना- कसमार, जिला- बोकारो के नाम शामिल हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ़्तार सूरज रजवार का आपराधिक इतिहास भी रहा है. उसके ख़िलाफ़ कसमार और बोकारो स्टील सिटी थाना में कई मामले दर्ज़ हैं.
पुलिस की गठित एसआईटी में डीएसपी मुख्यालय मुकेश कुमार, डीएसपी रोहित कुमार रजवार, माराफारी के थाना प्रभारी आशीष खाखा, कसमार के थाना प्रभारी उज्जवल पांडेय, जरीडीह थाना प्रभारी ललन रविदास, बालीडीह ओपी प्रभारी अशोक कुमार पासवान, कसमार थाना के रमेश कुमार बर्णवाल, अनिल कुमाव कार्तिक पाहन, तकनीकी शाखा के चंदन कुमार मिश्रा, आरक्षी तारकेश्वर पांडेय, दीपक कुमार महतो, मृत्युंजय माहथा, मधुसूदन रजवार शामिल थे. एसपी ने एसआईटी की इस उपलब्धि की सराहना की है.
यह भी पढ़ें : बेरमो : बिजली संकट से जूझ रहे हैं गोमिया की 11 पंचायतों के ग्रामीण उपभोक्ता
Leave a Reply