Search

बोकारो : 23 से 25 दिसंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान

Bokaro : राज्य में 23 से 25 दिसंबर तक तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. इसे लेकर करीब 5 लाख घरों को लक्षित किया जा रहा है. अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है. सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने सामाजिक संगठनों और एनजीओ को अभियान में हाथ बटाने का आग्रह किया है, जिससे बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जा सके. सिटी हेल्थ मैनेजर का मोबाइल नंबर भी जारी सिविल सर्जन ने कहा कि अभियान में शामिल होने के इच्छुक सामाजिक संगठन और एनजीओ आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए सिटी हेल्थ मैनेजर का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि अभियान में शरीक होने वाले सामिजक संगठनों व एनजीओ को भुगतान भी किया जाएगा. उनकी तैनाती टीकाकर्मी एवं पर्यवेक्षक के रूप में जाएगी. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=205689&action=edit">बोकारो

: डीटीओ के निर्देश पर कई वाहनों से हटाए गए नेम प्लेट    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp