सालों से तिरंगा झंडा बना रहे हैं अब्दुल सत्तार चौधरी, इस साल कोरोना ने मंदा किया बाजार
फिटनेस पर जोर
इस अवसर पर उपायुक्त राजेश सिंह ने सभी को सेल दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सब को एक्टिव और फिट रहना चाहिए तभी स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है. इस मौके पर सेल दौड़ का आयोजन किया है. यह अच्छी पहल है. इससे सभी को लाभ होगा. इसे भी देखें- बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अमलेंदू प्रकाश ने एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो के तहत बोकारो स्टील सिटी को बेहतर रने की बात कही. कहा कि बोकारो स्टील सिटी को सबसे बढ़िया सिटी बनाने की तैयारी चल रही है. इसमें क्वार्टरों को दुरुस्त करने के साथ-साथ पूरे कोयलांचल क्षेत्र में बोकारो जनरल अस्पताल को भी अव्वल दर्जे का अस्पताल बनाने का लक्ष्य है. हवाईअड्डे का विस्तारीकरण होने से अच्छे डॉक्टर भी यहां आएंगे और इलाज करेंगे. इसे लेकर डॉक्टरों की भी बहाली की जा रही है. साथ ही शिक्षा पर भी पूरा ध्यान है. इसे भी पढ़ें- जेसीआई">https://lagatar.in/cp-singh-attended-jcis-61st-oath-taking-ceremony/20530/">जेसीआईके 61वें शपथ ग्रहण समारोह में सीपी सिंह ने की शिरकत, देखें वीडियो