BOKARO : सिटी थाना अंतर्गत पुलिस लाइन के समीप बाइक सवार अपराधियों ने 7 जनवरी को दिनदहाड़े महिला शिक्षिका से हजारों रुपये छिनतई कर चलते बने. शिक्षिका कल्याणी कुमारी सेक्टर-12 स्थित एक स्कूल में पढ़ाती है. वह पढ़ाकर स्कूटी से घर लौट रही थी. रास्ते में ही पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोका एवं बैग छीन लिया. आनन-फानन में भुक्तभोगी ने पुलिस को मामले की सूचना दी. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
बैग में 6 हजार रुपए नगद, एक एटीएम कार्ड और किताबें थी. शिक्षिका ने सिटी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें : बेरमो : 6 जनवरी से आंगनबाड़ी केंद्र अगले आदेश तक बंद
[wpse_comments_template]