स्पेशल: ये बच्चे खुद देख नहीं पाते, लेकिन दुनिया को दिखायेंगे अपना हुनर

बोकारो एसपी ने ली अनाथ बच्चों की क्लास, पढ़ें रिपोर्ट

Bokaro: चास स्थित सहयोग विलेज में रहने वाले अनाथ बच्चों के लिए शनिवार को शिक्षक की भूमिका में बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा नजर आए. अपने व्यस्त समय में से कुछ वक्त इन अनाथ-बेसहारा बच्चों को दिया. इस दौरान उन्होंने सहयोग विलेज में रहने वाले बच्चों को पढ़ाया. सहयोग विलेज संस्था में वैसे बच्चे रह रहे हैं जिनका इस दुनिया में या तो कोई नहीं है, या तो फिर वह किसी वजह से अपने घरवालों से बिछड़ चुके हैं. इसे भी पढ़ें- क्रिसमस">https://lagatar.in/christmas-special-these-children-cannot-see-themselves-but-will-show-their-skills-to-the-world/10881/">क्रिसमस
स्पेशल: ये बच्चे खुद देख नहीं पाते, लेकिन दुनिया को दिखायेंगे अपना हुनर
स्पेशल: ये बच्चे खुद देख नहीं पाते, लेकिन दुनिया को दिखायेंगे अपना हुनर