केस : अनिल देशमुख शरद पवार से मिले, एनआईए को सहयोग करने की बात कही, बीजेपी ने राष्ट्रपति शासन की मांग की [caption id="attachment_39562" align="aligncenter" width="600"]
alt="सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने दी जानकारी" width="600" height="400" /> सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने दी जानकारी[/caption]
अभी कोरोना से नहीं मिली है मुक्ति
उन्होंने कहा कि कोरोना से अभी भी हमलोग उबर नहीं पाए हैं. लिहाजा कोविड जांच भी लगातार हो रही है. जिसमें पॉजिटिव मरीज भी पाए जा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने भी मास्क उपयोग को अनिवार्य कर दिया है. लिहाजा सभी को मास्क पहनना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिना मास्क घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. अपनी सुरक्षा को लेकर हमे गम्भीर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि मास्क धारण नहीं किया जाता है तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. ऐसे में सिविल सर्जन ने आगाह करते हुए लोगों से मास्क पहनने की अपील की और लोगों से वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया. इसे भी पढ़ें- असम">https://lagatar.in/in-assam-rahul-gandhi-said-nagpur-army-is-controlling-the-entire-country-i-do-not-lie-i-am-not-narendra-modi/39549/">असममें राहुल गांधी ने कहा, नागपुर की सेना पूरे देश को नियंत्रित कर रही है, मैं नरेंद्र मोदी नहीं, झूठ नहीं बोलता
Leave a Comment