Search

बोकारो : नियमित स्कूल आएं विद्यार्थी, पढ़ाई से होगा सर्वांगीण विकास- उपायुक्त

सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान में शामिल हुए डीसी व डीडीसी 

Bokaro : बोकारो जिले के सभी विद्यालयों में गुरुवार को सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी समेत अन्य पदाधिकारियों व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. डीसी व डीडीसी चास के मध्य विद्यालय आजादनगर में बच्चों के साथ अभियान में शामिल हुए. विद्यार्थियों ने क्षेत्र का भ्रमण कर सीटी बजाकर छात्र-छात्राओं से स्कूल जाने की अपील की. इसके बाद सभी अधिकारी छात्रों के साथ विद्यालय पहुंचे और प्रार्थना सभा में शामिल हुए. उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को नियमित स्कूल आना चाहिए. साथ ही आसपास में अगर कोई बच्चा स्कूल नहीं आता है, तो उसे भी आने के लिए प्रेरित करना चाहिए. क्योंकि पढ़ाई से ही उनका सर्वांगीण विकास होगा. डीडीसी कीर्तीश्री जी, अपर समाहर्ता मेनका, चास अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ने भी बच्चों को नियमित विद्यालय आने की सीख दी. अधिकारियों ने शिक्षकों को ड्रॉपआउट समस्या को दूर करने के लिए साकारात्मक पहल करने को कहा. अभियान में जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको, जिला शिक्षा अधीक्षक मो. नूर आलम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी ज्योति खालखो, सहायक परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार, प्रधानाध्यापक व शिक्षक शामिल हुए. उधर, जिले के अन्य प्रखंडों में भी सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान के तहत प्रभातफेरी निकाली गई. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-children-of-government-schools-will-get-two-news-together-including-fortified-milk/">बोकारो

: सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा फोर्टिफाइड दूध समेत दो खबरें एक साथ
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp