Bokaro: पिंडराजोरा के बारपोखर गांव में आज बुधवार को बड़े ही धूमधाम से चड़क पूजा मनाया गया. चड़क पूजा यहां के विस्थापितों के लिए बड़ा धार्मिक अनुष्ठान है. जिसे लोग आज के दिन हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. और पूरे गांव में झांकियां भी निकाली जाती हैं. जिसमें कलाकारों के द्वारा कला का प्रदर्शन किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-14-april-this-time-the-double-mutant-cororna-neutralizes-the-immunity-remember-the-arogya-setu-app-the-number-issued-by-ranchi-dc-is-getting-closed-apart-from-this-21-news-and-video/50022/">शाम
की न्यूज डायरी | 14 April | इस बार डबल म्यूटेंट कोरोना, इम्यूनिटी को कर देता है बेअसर| अरोग्य सेतु एप्प याद है ना| रांची डीसी ने जो नंबर जारी किया, वह बंद मिल रहे| इसके अलावा 21 खबरें व वीडियो
चड़क पूजा विशेष महत्व
धार्मिक मान्यताओं के आधार पर यह चरक पूजा विशेषकर झारखंड से बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष महत्व होता है. इस दिन छोटे-मोटे मेले का आयोजन भी किया जाता है. गांव के लोग इस आयोजन में प्रस्तुत झांकियों को देखने के लिए उमड़ पड़ते हैं. और सर्वश्रेष्ठ झांकियों को आयोजन समितियों के द्वारा पुरस्कृत भी किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- दोपहर">https://lagatar.in/afternoon-news-diary-14-april-outcry-across-the-country-from-corona-postponed-cbsc-10-12-exams-dangerous-uk-strains-getting-in-the-patients-did-not-do-anything-in-the-year-itself-the-pm-cm-are-all-bus/49852/">दोपहर
की न्यूज डायरी |14 April | कोरोना से देश भर में हाहाकर, बोर्ड परीक्षा स्थगित| मरीजों में मिल रहे यूके के खतरनाक स्ट्रेन| खुद ही बचिये-सरकार ने साल भर में कुछ नहीं किया| अभी पीएम, सीएम सब चुनाव व हरिद्वार में व्यस्त हैं| इसके अलावा 18 खबरें और वीडियो