Bokaro : चोरों ने चास थाना क्षेत्र के जीधाडीह मोड़ स्थित तीन दुकानों में सोमवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर विजय हार्डवेयर, माहेश्वरी ब्रदर्स व हिना फर्नीचर दुकान से हजारों की संपत्ति लेकर फरार हो गए. वे दुकानों की एसबेस्टस शीट काटकर अंदर घुसे और कीमती सामान समेट का आराम से चलते बने. भुक्तभोगी दुकानदारों ने घटना की जानकारी चास थाना पुलिस को दे दी है. पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : निरसा में भारी बारिश से मिट्टी का घर गिरा, बाल-बाल बचा परिवार
Leave a Reply