Bokaro : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर 16 मार्च से देश के सभी राज्यों में 12 से 14 साल के बच्चों को कोविड के टीके लगाए जाएंगे. बोकारो जिले में इसे लेकर की कोई तैयारी नहीं है. राज्य मुख्यालय ने किसी तरह की गाइडलाइन जिला प्रशासन को नहीं दिया है. ये बातें बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. एबी राय ने कही. उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यालय निर्देश जारी नहीं करेगा तब तक टीके नहीं लगाए जाएंगे. वैसे हम तैयार बैठे हैं, आदेश की प्रतीक्षा है. सूची तैयार करने का निर्देश पूर्व में दिया गया था, उसे तैयार किया जा चुका है. आदेश मिलते ही टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा.
यह भी पढें : बोकारो : ट्रांसमिशन बैठाने के कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा
Leave a Reply