Search

बोकारो थर्मल : डीवीसी के पेंशनर्स प्लांट गेट पर 4 जुलाई को करेंगे विरोध-प्रर्दशन

सीपीपीसी पेंशन योजना के विरोध में पेंशनधारियों और कर्मियों ने खोला मोर्चा
Bokaro Thermal : डीवीसी के पेंशनधारियों और कर्मचारियों के संयुक्त मंच के बोकारो थर्मल शाखा की बैठक शनिवार 1 जुलाई को श्रमिक यूनियन कार्यालय में हुई. बैठक में सीपीपीसी पेंशन योजना के विरोध में 4 जुलाई को बीटीपीएस प्लांट गेट पर सामूहिक प्रदर्शन का निर्णय लिया. प्रदर्शन के बाद प्रोजेक्ट हेड व डीजीएम को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा. बैठक में मौजूद आरएस पांडेय ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन पेंशधारियों पर सीपीपीसी थोंपकर उन्हें परेशान करने पर आमादा है. बैठक में आरएस पांडेय, ब्रजकिशोर सिंह, राजकुमार रजक, एसएन चौधरी, पीसी मेहता, मो.फरीद, रामलाल पासवान, गोपेश्वर प्रसाद, केके तिवारी, राजबली यादव, पप्पू घांसी व अन्य शामिल थे.

                क्या है सीपीपीसी पेंशन योजना

सेवानिवृत्त कर्मियों या मृतक के आश्रितों को डीवीसी अपने स्तर से पेंशन की राशि का भुगतान कर रही थी, लेकिन अब सीपीपीसी (सेंट्रलाइज पेंशन प्रोसेसिंग सेंटर) के तहत संबंधित बैंकों द्वारा भुगतान किया जाएगा. यदि किसी पेंसनर्स की मृत्यु हो जाती है तो फैमिली पेंशन के लिए अब बैंक जाना होगा. सारा काम बैंक करेगा, एवरेज टैक्स भी काटेगा, जबकि ज्यादातर पेंसनर्स टैक्स के दायरे में नहीं आते है, उनसे भी बैंक टैक्स काटेगा. यह">https://lagatar.in/bermo-doctor-another-form-of-god-mk-rao/">यह

भी पढ़ें : बेरमो : चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप- एमके राव [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp