Search

बोकारो: छाई से जली महिला को इंसाफ दिलाने के लिए मशाल जुलूस का आयोजन

Bokaro: मंझलाड़ी की रहने वाली 43 वार्षिय सीता देवी की मौत प्लांट के छाई से हो गई थी. जिले के बालीडीह थाने क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र बियाडा के प्लांट से निकलने वाले छाई से मौत हुई थी. जिसको लेकर कम्पनी के विरुद्ध अबतक कार्रवाई नहीं की गई. लिहाजा झारखंड सेना के नेतृत्व में आज महिला दिवस के अवसर पर मशाल जुलूस का आयोजन किया गया. और महिला को न्याय दिलाने की बात कही गई है. इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/dhanbad-railway-station-command-today-on-the-occasion-of-international-womens-day/35168/">अंतरराष्ट्रीय

महिला दिवस पर धनबाद रेलवे स्टेशन की कमान महिला कर्मियों के हाथ [caption id="attachment_35260" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-17.jpg"

alt="कार्रवाई और न्याय के लिए मशाल जुलूस" width="600" height="400" /> कार्रवाई और न्याय के लिए मशाल जुलूस[/caption]

छाई की चपेट में आकर महिला की मौत

घटना 28 फरवरी की शाम 4 बजे के करीब की है. दरअसल सीता देवी आपनी गाय को खोजने के लिए कुछ ग्रामीण महिला के साथ गांव से कुछ दूर निकल गई थी. जहां प्लांटों के द्वारा अवैध रूप से छाई का निस्पंद किया जा रहा है. उक्त संबंध में जिला प्रशासन, बियाडा पदाधिकारी, चार प्लांट के प्रबंधक सहित ग्रामीणों के साथ वार्ता का भी आयोजन किया गया. जिसमें कम्पनी के प्रंबधक के द्वारा 25-25 हजार रुपये दिऐ गए. कुल मिलाकर ईलाज के लिए एक लाख रुपये दिया गया और बेहतर ईलाज के लिए रिम्स भेजा गया. जहाँ ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इसे भी पढ़ें- रेवड़ियों">https://lagatar.in/bokaro-truck-looted-after-driver-caught-five-people-arrested/35232/">रेवड़ियों

की तरह बंटा था ‘आशीर्वाद’ इसलिए हेमंत सरकार ने कर दिया बंद [caption id="attachment_35258" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-18.jpg"

alt="कार्रवाई और न्याय के लिए मशाल जुलूस" width="600" height="400" /> कार्रवाई और न्याय के लिए मशाल जुलूस[/caption]

कार्रवाई और न्याय की मांग

बियाडा कार्यालय में कई आवेदन देने के बाबजूद किसी कम्पनी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई. जिसके विरोध में झारखंड सेना के नेतृत्व में आज महिला दिवस के अवसर पर मशाल जुलूस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड सेना के अध्यक्ष निशा हेम्ब्रम ने बताया कि, अगर हमारी बात बियाडा प्रंबधक के द्वारा नहीं मानी गई तो इससे बड़ा कदम उठाने का काम करेंगे. इस अवसर पर सावित्री देवी, अनीता देवी, सुषमा देवी, शिरोमणि देवी, बीना देवी, होलिका देवी, बासुकी देवी, अंजू देवी, आजाद खान, सुनील सिंह, लालू अंसारी, मिथिलेश पासवान सहित दर्जनों उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- चाहे">https://lagatar.in/regardless-of-what-happens-the-deputy-commissioner-of-hazaribagh-will-not-take-suo-motu-cognizance/35210/">चाहे

कुछ हो जाये हजारीबाग के उपायुक्त स्वत: संज्ञान नहीं लेंगे ! [caption id="attachment_35259" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-16.jpg"

alt="कार्रवाई और न्याय के लिए मशाल जुलूस" width="600" height="400" /> कार्रवाई और न्याय के लिए मशाल जुलूस[/caption]
Follow us on WhatsApp