Search

बोकारो: चास थाना क्षेत्र में दो घरों में चोरी से इलाके में दहशत

Bokaro: चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदनकियारी रोड स्थित अलग अलग गांव में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. थाना प्रभारी सुभाष पासवान ने बताया कि खमर्बेंदी गांव में अंबुज प्रमाणिक के घर का पिछला दरवाजा तोड़कर चोर घर में दाखिल हो गए. घुसने से पहले हल्लागुल्ला कर गृहस्वामी को दहशत में लाया. लिहाजा डर से गृहस्वामी खुद को एक कमरे में बंद कर लिए. इसके बाद चोर जेवर, कपड़े समेत लगभग एक लाख रुपए मूल्य का समान लेकर फरार हो गए. इसे भी पढ़ें- CoronaAlert:">https://lagatar.in/coronaalert-wear-masks-if-you-leave-your-home-more-than-2-lakh-fine-recovered-from-415-people-on-march-18-in-ranchi/39290/">CoronaAlert:

घर से निकलें तो मास्क जरूर पहनें, रांची में 18 मार्च को 415 लोगों से 2 लाख से अधिक जुर्माने की वसूली
इधर चोरी की दूसरी वारदात चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मागोरा नामक गाँव में हुई. जिसमें अजय शर्मा के घर जेवर, नगदी समेत लगभग डेढ़ लाख रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली गई. दोनों ही मामलों में गृहस्वामी ने थाने में लिखित शिकायत की है. लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने गृहभेदन का प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है. अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल का पुलिस टीम ने निरीक्षण किया. लेकिन चोरी से संबंधित कोई ठोस सुराग पुलिस को फिलहाल नहीं मिल पाया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp