की न्यूज डायरी || 05 अप्रैल || धनबाद में 10 क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन|| कोविड जांच के लिए सैंपल लेने में देरी होने पर रिम्स में हंगामा|| तेतरियाखाड़ कोलियरी मामले में एनआईए करेगी पूछताछ || खूंटी ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा : पत्नी ने कराई थी हत्या || 10 सीओ को हुआ तबादला || महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा…सहित अन्य कई खबरें [caption id="attachment_45787" align="aligncenter" width="600"]
alt="बोकारो: मैजिक और बाइक की टक्कर में दो लोग घायल, एक की हालत गंभीर" width="600" height="400" /> सड़क हादसे में घायल दो लोगों में एक की हातल गंभीर[/caption]
सड़क हादसे का घटनाक्रम
जैनामोड़ से जा रही मैजिक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. घटना में तालीम को गम्भीर चोंटे आयी हैं. उसके माथे पर गम्भीर जख्म हैं. जबकि विकास कुमार को भी चोट आयी हैं. फिलहाल दोनों घायलों को बोकारो के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना जख्मी के परिजनों को भी दे दी गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. इस हादसे में दोनों गाड़ियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं. दोनों वाहनों पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. इसे भी पढ़ें- दोपहर">https://english.lagatar.in/afternoon-news-diary-05-april-the-stock-market-broke-1400-points-students-uproar-in-bihar-where-was-corona-at-the-time-of-election-whatsapp-will-be-better-and-better-maharashtra-home-minister-to-be-in/45621/">दोपहरकी न्यूज डायरी || 05 April || शेयर बाजार 1400 अंक टूटा || बिहार में छात्रों का हंगामा – चुनाव के वक्त कहां था कोरोना || वाट्सएप होगा और बेहतर || महाराष्ट्र के गृह मंत्री की होगी जांच || और भी अब तक की 13 खबरें
Leave a Comment