Tenughat : पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ गया है. इसे देखते हुए 21 सितंबर गुरुवार को डैम के दो फाटक खोले गए. बढ़ते जलस्तर को देख तेनुघाट डैम डिविजन के नोडल पदाधिकारी अभिषेक ने अलर्ट जारी किया था. बताया कि डैम का जलस्तर 853.90 फीट पर पहुंच गया है. उन्होंने नदी के आसपास बसे लोगों व मछुआरों से दामोदर नदी की जल धारा से दूर रहने की अपील की है. कहा कि डैम का फाटक खोलने से पहनले दामोदर नदी के किनारे स्थित औद्योगिक प्रतिष्ठानों व प्रशासनिक अधिकारियों को सजग कर दिया गया था.
Subscribe
Login
0 Comments