Bokaro : चास नगर निगम क्षेत्र में शनिवार से जलापूर्ति शुरू हो गई. चास वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से निगम क्षेत्र के 35 वार्डों में पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति शुरू की गई है. इसके साथ ही संकट वाले इलाकों में टैंकर से पानी पहुंचाया गया. उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया पेयजलापूर्ति व्यवस्था की निगरानी स्वयं कर रहे हैं.
मालूम हो कि चास नगर निगम ने गर्मी में वार्डों में पर्याप्त जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन की मरम्मत, चापाकल की मरम्मत, डीप बोरिंग व टैंकर से जलापूर्ति के लिए टीम गठित की है. टीम में वरीय पदाधिकारी सहायक नगर आयुक्त मुक्ति किड़ों को बनाया गया है. शहरवासी पानी से संबंधित अपनी शिकायत कार्यालय कर्मी प्रमोद कुमार के मोबाइल नंबर 9576169103 व गौतम पैतंडी के मोबाइल नंबर 7488491221 पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : कोडरमा लोस व गांडेय विस सीट पर 4 जून को कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना
Leave a Reply