Jamshedpur : गोलमुरी क्लब के कर्मचारियों का बोनस समझौता शनिवार को हो गया. कर्मचारियों को 15 प्रतिशत बोनस मिलेगी. समझौता पर क्लब प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता पर साइन हो गया. बोनस समझौता पर गोलमुरी क्लब प्रबंधन की ओर से चेयरमैन आरएन मूर्ति, वाइस चेयरमैन एसजे डे, सेक्रेटरी राजेश रोशन, कमेटी मेंबर हरजीत सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी सुशांत कुजूर, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता, विटनेस गुरप्रीत सिंह व राजेश कुमार ने साइन किया. इसे भी पढ़ें : तेजप्रताप">https://lagatar.in/tej-prataps-rebellious-attitude-candidate-from-student-janshakti-parishad-in-tarapur-challenging-rjd/">तेजप्रताप
के बगावती तेवर, तारापुर में उतारा छात्र जनशक्ति परिषद से उम्मीदवार, आरजेडी को दे रहा चुनौती कैंटीन होटल रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके डिंडा, वाइस प्रेसिडेंट संजीव श्रीवास्तव, जेनरल सेक्रेटरी ददन सिंह, जेनरल सेक्रेटरी, कमेटी मेंबर गगन सिंह, बिरजू नाग ने साइन किया. कर्मचारियों को बोनस 11 अक्टूबर को उनके बैंक एकाउंट में भेज दिया जाएगा. कर्मचारियों को इस साल अधिकतम बोनस 37,316 और न्यूनतम 26,000 रुपए मिलेगा. लगभग 50 कर्मचारियों को बोनस का फायदा मिलेगा. [wpse_comments_template]
गोलमुरी क्लब में हुआ बोनस समझौता, कर्मचारियों को अधिकतम 37,316 व न्यूनतम 26 हजार रुपए मिलेंगे

Leave a Comment