Ranchi: फोरम फॉर अवेयरनेस ऑफ नेशनल सिक्योरिटी, झारखंड इकाई एवं रोटरी क्लब ऑफ रांची द्वारा आयोजित संगोष्ठी में “एक देश एक चुनाव” विषय पर चर्चा की गई. संगोष्ठी का आयोजन रांची के रोटरी क्लब सभागार में किया गया.
इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि एक देश एक चुनाव से देश का समग्र विकास संभव है, जिससे आर्थिक संसाधनों और प्रशासनिक कार्यों में समय की बचत होगी. पक्ष और विपक्ष दोनों को इस विषय पर गंभीर चिंतन करने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में कौशल मिशन के तहत 2.48 लाख लोगों को मिला है जॉब ऑफर
2024 के चुनाव में लगभग एक लाख करोड़ रुपये खर्च हुए
संजय सेठ ने बताया कि 2024 के चुनाव में लगभग एक लाख करोड़ रुपये खर्च हुए, जिससे कई योजनाओं और विकास की गति धीमी पड़ गई. देश में 5 साल में 1012 दिन आचार संहिता लागू रहती है, जिससे विकास कार्यों की गति प्रभावित होती है. एक देश एक चुनाव से हमें विकास कार्यों के लिए अधिक समय मिलेगा, जिससे राष्ट्र का विकास संभव है.
राजनीतिक ना होकर चर्चा और मंथन करना चाहिएः अनुज सिन्हा
विशिष्ट अतिथि अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि इस विषय पर राजनीतिक ना होकर चर्चा और मंथन करना चाहिए. एक बार चुनाव होने से कई दैनिक कार्य बाधित नहीं होंगे और राष्ट्र का विकास संभव है.
पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू ने कहा कि देश से संबंधित मुद्दों पर हम सभी एक होकर 140 करोड़ जनता को सहूलियत प्रदान कर सकते हैं. फेन्स के अध्यक्ष पवन बजाज ने कहा कि एक देश एक चुनाव हमारे देश के लोकतंत्र का विषय है, जिससे हमें आर्थिक रूप से मदद मिलेगी.
कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब की सचिव डॉ. ख्याति मुंजाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आदित्य मल्होत्रा ने दिया.
इसे भी पढ़ें –शरीयत एक निजी मामला है, जो राजकाज में लागू नहीं हो सकताः बाबूलाल