LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है. गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स आज लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 55500 और निफ्टी 16600 से नीचे फिसल गया है. सेंसेक्स 41.39 अंकों की गिरावट के साथ 55356.1 के लेवल पर खुला है. वहीं निफ्टी 8.65 अंक टूटकर 16512.2 के स्तर पर शुरू हुआ है. (पढ़ें, फुटबॉल सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं चरित्र निर्माण का भी माध्यम है : मधु कोड़ा)
लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में 1.28 फीसदी की गिरावट
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 17 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 13 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 3.51 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में 1.28 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : रांची : धारदार हथियार से मार कर भतीजा ने की चाचा की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल, सनफार्मा और पावरग्रिड के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स और इंफोसिस के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : जिंको इंडिया कंपनी पार्टनरशिप विवाद में नहीं हुई कार्रवाई, सिया अध्यक्ष ने जताई नाराजगी
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट और तेजी
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एचडीएफसी, भारती एयरटेल, आईटीसी, मारुति सुजुकी, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एसबीआई, एचसीएल टेक, रिलायंस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : नेशनल हेराल्ड केस : आज ईडी के सामने सोनिया गांधी होंगी हाजिर, कांग्रेस नेता देशभर में करेंगे विरोध प्रदर्शन
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 258.12 लाख करोड़ बढ़ा
बता दें कि बुधवार को सेंसेक्स 630 अंकों की तेजी के साथ 55397 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 180 अंक चढ़कर 16520 के स्तर पर बंद हुआ था. इस तेजी के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 258.12 लाख करोड़ हो गया. इन चार दिनों की तेजी में सेंसेक्स में 1961 अंकों का उछाल दर्ज किया गया. इस बढ़त के कारण निवेशकों की संपत्ति में कुल 7.5 लाख करोड़ का इजाफा हुआ.
इसे भी पढ़ें : IMF की रिपोर्ट, महंगाई के कारण 7 करोड़ और लोग गरीबी की चपेट में आयेंगे, साल 2023 में और बढ़ेंगी मुश्किलें
[wpse_comments_template]