Search

BREAKING : आदित्यपुर के विकास का शव मरीन ड्राइव में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Adityapur / Jamshedpur : आदित्यपुर स्थित सहारा गार्डन के समीप रहनेवाले विकास कुमार का शव देर रात मरीन ड्राइव से बरामद किया गया. मिली जानकारी के अनुसार विकास उर्फ़ चुम्मी दो दिन पहले ही वह पटना से लौटा था. वह वहां अपनी मां के साथ रहता है. वह अपने एसकेपीएस बिष्टुपुर स्कूल से माइग्रेशन और 10वीं बोर्ड का सर्टिफ़िकेट लेने आया था. पिछली रात को वह एक दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाने टाटा पंजाब हाईवे पहुंचा था. रात 11 बजे घर की ओर आखिरी बार वह अपने दोस्त सागर के साथ निकला था. एक बजे के आसपास विकास के परिवार वालों को स्थानीय पुलिस से विकास का शव मिलने की खबर दी गई तो सभी परिजन दिल्ली से रविवार को जमशेदपुर पहुंचे. शव को देखने के बाद परिजनों का कहना है कि चुम्मी की हत्या हुई है फ़िलहाल स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

आखिरी बार सागर के साथ बाइक ले निकला था विकास

परिजनों ने जब सभी दोस्तों से जानकारी ली तो पता चला कि आखिरी बार वह सागर नामक युवक जो कि मानगो में रहता है उसके साथ निकला था. परिजनों ने जब सागर से बात की तो उसने बताया कि मुझे 4 बजे सुबह यह ख़बर मिली है. विकास नशे की हालत में नहीं था इसलिए मैंने उसे अपनी गाड़ी दे दी थी. उसके बाद वह चला गया था. सागर अपनी बहन के कुछ काम से यूपी के लिए निकल चुका है.

दो महीने पहले ही छोड़ दिया है जमशेदपुर

परिजनों ने बताया कि हमने जमशेदपुर दो महीने पहले ही छोड़ दिया है, जहां विकास के दो भाई दिल्ली में हैं वहीं विकास अपनी मां के साथ पटना में रहता था. दो दिन पूर्व वह पटना से वापस आया था, उसे भोपाल में नामांकन कराने के लिए माइग्रेशन की जरूरत थी. जिसके बाद यह वारदात सामने आयी है.

भाई ने कहा-कई जगह मारपीट करने के निशान

दूसरी ओर साकची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साकची थाना अंतर्गत हाथी घोड़ा मंदिर के पास शनिवार देर स्थानीय लोगों ने सड़क दुघटना होने की सूचना दी. जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और विकास को तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस उसकी बाइक को जब्त कर थाने ले गई है. पुलिस ने किसी तरह विकास के परिजनों ने संपर्क किया पर विकास के परिजन दिल्ली में थे. विकास के बड़े भाई विवेक रविवार सुबह शहर पहुंचे. जब उन्होंने विकास के शव को देखा तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा. उन्होंने हत्या की आशंका जताई है. शव देखने पर ऐसा लग रहा है कि उसके साथ मारपीट की गई है. उन्होंने बताया कि रात को विकास अपने साथी मानगो निवासी सागर के साथ था फिलहाल सागर ट्रेन से यूपी निकल चुका है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp