Search

Breaking : तीन मोबाइल शौचालय में लगी आग, धूं- धूं कर हुआ खाक

Deoghar : नगर गिगम के तीन मोबाइल शौचालय में आज सुबह आग लग गयी. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.  यह घटना देवघर नगर निगम के बगल के मैदान में हुआ है. फिलहाल निगमकर्मी आग में काबू पाने का प्रयास कर रहे है. आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. आग लगने के कारण काला धुआ काफी तेजी से उठ रहा है.

दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी.  काफी देर बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करने लगी. काफी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया गया. इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/share-market-veteran-rakesh-jhunjhunwala-claims-bse-sensex-will-reach-the-level-of-5-lakhs/">शेयर

बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का दावा, बीएसई सेंसेक्स 5 लाख के स्तर तक पहुंचेगा

आग से लगभग 30 से 40 लाख रूपये का हुआ  नुकसान

नगर निगम के ऑफिसरों के अनुसार आग लगने से लगभग 30 से 40 लाख रूपये का नुकसान हो गया है. आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर निगम इसकी देखरेख की व्यवस्था ठीक से करता और  फायर ब्रिगेड समय पर पहुंचती तो लाखों के नुकसान से बचाया जा सकता था. स्थानीय लोगों ने बताया है कि एक टॉयलेट में आग लगी थी, देखते ही देखते तीनों जलकर खाक हो गये. इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/patna-minister-jibesh-mishra-told-lalu-yadav-to-expire-said-there-will-be-no-difference-in-the-by-election/">पटना

: मंत्री जीबेश मिश्र ने लालू यादव को बताया एक्सपायर, कहा- नहीं पड़ेगा उपचुनाव में फर्क [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp