Chakradharpur / Kharsawan : चक्रधरपुर शहर के तीन युवकों की खरसावां के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई. इन तीन युवकों में एक रेलकर्मी था, जबकि दो मजदूर थे. तीनों युवक शनिवार की दोपहर करीबन डेढ़ बजे चक्रधरपुर से एक बाईक पर सवार होकर मुर्गा लड़ाने गये थे. जाने के दौरान ही खरसावां में बाईक की दुर्घटना होने से तीनों की मौत हो गई. मृतकों में चक्रधरपुर शहर के चांदमारी हनुमान मंदिर के पीछे रहने वाले स्व. विपिन राय के पुत्र रेलकर्मी विवेक राय (28) तथा लोको कॉलोनी शिव मंदिर के पीछे रहने वाले शंकर राम का पुत्र रवि पासवान (22) और वहीं के भवानी गौंड का पुत्र बिंदा गौंड उर्फ गोलू (32) शामिल है. बताया जाता है कि विवेक राय टूनिया स्टेशन में ऑपरेटिंग विभाग में टीपीएम के पद पर कार्यरत था. उन्हें तीन साल पहले पिता का देहांत होने से नौकरी मिली थी. दो साल पहले उनकी शादी हुई थी, विवेक की पत्नी सात महीने की गर्वभती है. दुर्घटना से लोको कॉलोनी और पोर्टरखोली में मातम है. इधर, परिजन दुर्घटना की सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद लाने के लिए खरसावां और उसके बाद सरायकेला गये हैं. [caption id="attachment_168799" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/vivek-300x300.jpg"
alt="" width="300" height="300" /> विवेक राय की फाइल फोटो.[/caption]
हादसा ऐसा हुआ कि दो युवक बाइक से हिल भी नहीं सके
घटना दोपहर साढ़े तीन बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, ये तीनों युवक एक ही बाइक से चक्रधरपुर से खरसावां की ओर जा रहे थे. बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण राजखरसावां से खरसावां के बीच हीरो हंक गाड़ी (जेएच 06 एफ 6335) अचानक अनियंत्रित हो गई. मुरूमडीह में सड़क के किनारे अर्जुन के पेड़ में बाइक जा टकराई. ग्रामीणों के अनुसार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वह बाइक से उठ भी नहीं सके. वहीं गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके एंबुलेंस से खरसावां सीएचसी ले जाने के दौरान मौत हो गई. सीएचसी में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजन सीएचसी पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा गया. [caption id="attachment_168797" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/ravi-300x200.jpg"
alt="" width="300" height="200" /> विवेक राय की फाइल फोटो.
रवि पासवान की फाइल फोटो.[/caption]
हाट बाजार में फल बेचने का काम करता था रवि
मृतक रवि पासवान के पिता शंकर राम का कहना है कि रवि हाट बाजार में फल बेचता था. शनिवार को भी सुबह सात बजे ही घर से निकला था. उन्होंने बताया कि उनका तीन बेटा है. एक जगन्नाथपुर तथा दूसरा चेन्नई में काम करता है. जबकि बिंदा गौंड उर्फ गोलू मजदूरी का काम करता था. वह ड्रील मशीन चलाता था. वह भी सुबह 8.30 बजे घर से निकला था. गोलू भी शादीशुदा था. उसका तीन साल का एक बेटा है, जबकि परिवार में मां, पिता और बहन भी हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment