
Breaking : रामगढ़ में ट्रक ने तीन मोटरसाइकिल को रौंदा , 5 की मौत , चार लोग एक ही परिवार के

Ramgarh : बरकाकाना ओपी क्षेत्र के हेहल स्थित दानिश पेट्रोल पंप के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमे 5 लोगों की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भुरकुंडा की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने दो मोटरसाइकिल सहित सड़क किनारे खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही 5 लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. एक अन्य रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए नया नगर स्थित मेला आ रहा था. इसी दौरान दानिश पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक ने तीन मोटरसाइकिल को अपना चपेट में ले लिया. चार मृतक हेहल गांव के निवासी थे. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पतरातू - रामगढ़ मुख्य पथ को जाम कर दिया है. घटना के बाद मौके पर पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी सहित बरकाकाना ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. मृतकों में तीन महिला , एक पुरुष और एक बच्ची शामिल हैं.