इसे भी पढ़ें : गांजा">https://lagatar.in/the-question-of-elon-musk-who-shared-the-photo-of-the-board-meeting-while-smoking-hemp-should-make-twitter-headquarters-a-shelter/">गांजाbecause they bloody can pic.twitter.com/FaTUt0lvP6
">https://t.co/FaTUt0lvP6">pic.twitter.com/FaTUt0lvP6
— Ukraine / Україна (@Ukraine) April">https://twitter.com/Ukraine/status/1512881878440853515?ref_src=twsrc%5Etfw">April
9, 2022
फूंकते हुए बोर्ड मीटिंग वाली फोटो शेयर करनेवाले Elon Musk का सवाल, Twitter हेडक्वार्टर को Shelter Home बना दें क्या?
किसी भी जी-7 देश के राष्ट्राध्यक्ष की पहली यूक्रेन यात्रा है
बता दें कि रुस द्वारा यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमला करने के बाद से यह किसी भी जी-7 देश के राष्ट्राध्यक्ष की पहली यूक्रेन यात्रा है. अमेरिका, कनाडा समेत कई मुल्कों ने रूस के हमले की निंदा की है. रूस पर दबाव बनाने के लिए उस पर भारी प्रतिबंध लगा दिये गये हैं. ब्रिटेन ने भी रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाये हैं.ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने यूक्रेन को 120 बख्तरबंद वाहनों और एंटी शिप मिसाइल सिस्टम देने का वादा किया है. उन्होंने विश्व बैंक के ऋण में अतिरिक्त 500 मिलियन डॉलर की भी पुष्टि की है. इंग्लैंड की कुल ऋण गारंटी एक अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-imran-khan-is-gone-shahbaz-sharif-will-be-the-new-prime-minister-bilawal-bhutto-said-welcome-back-to-old-pakistan/">पाकिस्तान: इमरान खान गये, शाहबाज शरीफ नये प्रधानमंत्री होंगे, बिलावल भुट्टो ने कहा, वेलकम बैक टू ओल्ड पाकिस्तान…