Search

रूसी हमले के बीच अचानक यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, जेलेंस्की के साथ कीव में घूमते नजर आये

Kyiv : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अचानक यूक्रेन पहुंचे. कीव की सड़कों पर जॉनसन यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ घूमते नजर आये. बता दें कि य़ूक्रेन की सरकार ने इस वीडियो को साझा किया गया है. दो मिनट लंबे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों नेता स्नाइपर्स और अन्य सुरक्षा के बीच सड़कों पर घूम रहे हैं. कीव के मुख्य क्रेशचैटिक सड़क से मैदान स्क्वायर जाते समय दोनों राहगीरों का अभिवादन करते भी दिखाई दिये. सिटी सेंटर से गुजर रहा एक राहगीर ब्रिटिश पीएम को यूक्रेन की राजधानी में देखकर भावुक हो गया. उसने पीएम जॉनसन से कहा, हमें आपकी जरूरत है. राहगीर की बात सुनकर जॉनसन ने जवाब दिया,आपसे मिलकर अच्छा लगा. हमें आपकी मदद करके खुशी है. आपके पास जेलेंक्सी के रूप में एक बेहतर राष्ट्रपति हैं. इसे भी पढ़ें : गांजा">https://lagatar.in/the-question-of-elon-musk-who-shared-the-photo-of-the-board-meeting-while-smoking-hemp-should-make-twitter-headquarters-a-shelter/">गांजा

फूंकते हुए बोर्ड मीटिंग वाली फोटो शेयर करनेवाले Elon Musk का सवाल, Twitter हेडक्वार्टर को Shelter Home बना दें क्या?

किसी भी जी-7 देश के राष्ट्राध्यक्ष की पहली यूक्रेन यात्रा है

बता दें कि रुस द्वारा यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमला करने के बाद से यह किसी भी जी-7 देश के राष्ट्राध्यक्ष की पहली यूक्रेन यात्रा है. अमेरिका, कनाडा समेत कई मुल्कों ने रूस के हमले की निंदा की है. रूस पर दबाव बनाने के लिए उस पर भारी प्रतिबंध लगा दिये गये हैं. ब्रिटेन ने भी रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाये हैं.ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने यूक्रेन को 120 बख्तरबंद वाहनों और एंटी शिप मिसाइल सिस्टम देने का वादा किया है. उन्होंने विश्व बैंक के ऋण में अतिरिक्त 500 मिलियन डॉलर की भी पुष्टि की है. इंग्लैंड की कुल ऋण गारंटी एक अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है. इसे भी पढ़ें :  पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-imran-khan-is-gone-shahbaz-sharif-will-be-the-new-prime-minister-bilawal-bhutto-said-welcome-back-to-old-pakistan/">पाकिस्तान

: इमरान खान गये, शाहबाज शरीफ नये प्रधानमंत्री होंगे, बिलावल भुट्टो ने कहा, वेलकम बैक टू ओल्ड पाकिस्तान…

ज्यादातर लोगों ने पोलैंड और रोमानिया की शरण ली है

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की शुरुआत होने के बाद से ही लाखों की संख्या में जनता को देश छोड़ना पड़ा है. इन लोगों ने पड़ोसी मुल्कों में जाकर शरण ली है. ज्यादातर लोगों ने पोलैंड और रोमानिया जैसे देशों में शरण ली है. बेहतर सैन्य शक्ति होने के बावजूद रूस को यूक्रेन पर कब्जा करने और ज़ेलेंस्की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने हाल ही में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में अपने अब तक के सबसे निराशाजनक आकलन में नुकसान स्वीकार किया. इस युद्ध में सैकड़ो लोग मारे गये हैं. यूक्रेनी सेना लगातार रूस के हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि यूक्रेन ने रूसी सेना को कीव के दरवाजों से पीछे धकेल दिया है. ये 21वीं सदी का सबसे बेहतर उपलब्धि है. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp