
ब्रदर अजीत तिर्की ने कलीसिया सेवा में 25 वर्ष पूरे किये, रजत जयंती समारोह मनाया गया

Ranchi : ब्रदर अजीत तिर्की द्वारा कलीसिया सेवा में 25 वर्ष पूरा किये जाने के उपलक्ष्य में शनिवार को हरमू पल्ली के संत फ्रांसिस गिरजाघर में रजत जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. ब्रदर तिर्की के लिए ईश्वर से विशेष प्रार्थना की गयी.आर्च बिशप विंसेंटआईंद ने कहा कि प्रभु की कृपा से हमें सामर्थ्य प्राप्त होता है. उसी की आशीष के कारण ही हम रजत जयंती मना रहे हैं.