Search

हुसैनाबाद में बसपा की बैठक, संगठन मजबूती पर जोर

Hussainabad (Palamu): हुसैनाबाद में बसपा विधानसभा स्तरीय कार्यकताओं की बैठक हुई. इसमें पार्टी को मजबूती देने के लिए नई कमिटियों के पुनर्गठन पर समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता बसपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष अजय भारती ने की. संचालन बसपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप मेहता ने किया. मौके पर अतिथि के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधानसभा प्रत्याशी शेरअली और ज़िला अध्यक्ष संतोष गुप्ता शामिल हुए. शेरअली ने कहा कि बसपा गरीबों, दलितों और शोषितों की आवाज है. बाबा साहेब के संविधान और कांशीराम के विचारों की बुनियाद पर काम करती है. आने वाले समय मे कार्यकताओं की फौज खड़ी होगी और पंचायतीराज या फिर विधानसभा में पार्टी मजबूती के साथ अपनी विचारधारा की लड़ाई लड़ती रहेगी. कहा कि आप लोग बूथ स्तर पर अपने लोगों को संगठित करने का काम करें. आने वाला कल बसपा का है. इसे भी पढ़ें-    मोदी">https://lagatar.in/modi-government-extended-the-tenure-of-cbi-and-ed-director-then-congress-leader-randeep-singh-surjewala-appealed-in-sc/">मोदी

सरकार ने बढ़ाया CBI और ED निदेशक का कार्यकाल, तो कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने SC में लगायी गुहार        
बैठक में विधानसभा कमिटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें विधानसभा प्रभारी नुरूल खान को अध्यक्ष बनाया गया. वहीं बिरेंद्र राम को उपाध्यक्ष, मोती रविजी महासचिव और नारयण राम को कोषाध्यक्ष बनाया गया. मौके पर बसपा नेता लव मेहता, पीयूष सुमन, सुमन जी, रंजन पासवान और राम राज समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-    टाटा">https://lagatar.in/the-ruling-jmm-upset-with-the-tata-group-will-do-economic-blockade-after-20-days/">टाटा

समूह से खफा सत्ताधारी झामुमो करेगी 20 दिनों बाद आर्थिक नाकेबंदी        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp