NewDelhi : कोरोना वायरस से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा. सत्र दो हिस्सों में चलेगा. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCPA) ने बजट सत्र (Budget Session) बुलाने की सिफारिश की है
संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCPA) ने 29 जनवरी से बजट सत्र की सिफारिश की है. सत्र का पहला चरण 29 जनवरी को शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा. दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा. इत क्रम में संसद में आम बजट एक फरवरी को पेश किया जायेगा. 29 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें : ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस पर भारत नहीं आ रहे, कोरोना वायरस बना कारण
कोरोना की वजह से संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया गया था
जान लें कि कोरोना की वजह से संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया गया था. सरकार की ओर से कहा गया था कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इस बार संसद के शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं होगा. हालांकि सरकार के इस कदम का विपक्ष ने भारी विरोध किया था. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि संसद का सत्र बुलाया जाना चाहिए, ताकि किसानों से जुड़े मुद्दों पर बात हो सके.
इसे भी पढ़ें : देश में 13-14 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो सकता है, स्वास्थ्य सचिव ने किया इशारा
यह तानाशाही है, यह डेमोक्रेसी के लिए ठीक नहीं है : पृथ्वीराज चव्हाण
जवाब में मोदी सरकार के संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीररंजन चौधरी को पत्र लिखकर जानकारी दी कि सभी दलों के नेताओं से चर्चा के बाद आम सहमति बनी थी कि कोरोना के कारण सत्र नहीं बुलाया जाना चाहिए.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि अगर विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, रैलियां हो सकती हैं..तो विंटर सेशन भी बुलाना चाहिए. यह तानाशाही है. यह डेमोक्रेसी के लिए ठीक नहीं है.
इसे भी पढ़ें : बेनामी संपत्ति को लेकर सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के घर फिर पहुंचा आयकर विभाग