Ranchi : सदन में हजारीबाग, पलामू और चतरा में रामनवमी जुलूस को लेकर फिर हंगामा हुआ. बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि क्या तालिबानी शासन में रह रहे हैं, पहले हजारीबाग के बाद अब पलामू में भी ढोल ताशा बजाने पर रोक लगा दिया गया है. हम हिंदू इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. इधर प्रदीप यादव ने कहा कि हम भी राम के भक्त हैं, मगर राम के नाम पर ये लोग दंगा कराते हैं, राम के नाम पर ये लोग नाटक करते हैं. वहीं दीपिका पांडेय ने कहा कि क्या हिंदू धर्म का काम मुस्लिम समाज को नीचा दिखाने का है, क्योंकि जिस तरह से मनीष जायसवाल ने इरफान को तालिबानी कहा, उससे यही प्रूफ होता है. इसके बाद इरफान और उमा शंकर अकेला वेल में आ गए. मनीष जायसवाल ने कहा कि सबसे अधिक दंगे झारखंड में हुए, जेएमएम कांग्रेस के वोट बैंक में संधमारी कर रहा है.
इसे पढ़ें- पलामू : 22 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर पीडीएस डीलरों का प्रदर्शन, वेतन बढ़ाने की मांग
वहीं मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हम असली रामभक्त हैं, ये लोग धर्म के नाम पर केवल भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि कोई नया आदेश नहीं है, केवल सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जा रहा है. मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आपकी सरकार इतने साल रही, मगर हमारे सीएम तपोवन मंदिर का सुंदरीकरण काम का शिलान्यास कर रहे हैं. कहा कि कौन है सच्चा रामभक्त, हम और हमारे सीएम रामभक्त हैं.
दीपिका पांडेय वेल में आयी और कहा कि इनके सांसद ने मेरा अपमान किया है. मैं मां हूं, बहन हूं, इन्हें देवी और भगवान नहीं चाहिए, इन्हें नगर वधू चाहिए. दीपिका ने कहा कि ये हिंदू नहीं, हिंदू के नाम पर नाटक करते हैं.
इसे भी पढ़ें – चाईबासा : लगातार बारिश से चाईबासा का मंगलाहाट कीचड़ में तब्दील, लोगों को हो रही परेशानी
Leave a Reply