alt="" width="600" height="400" />
पैसे नहीं दे रहे हैं, वैसे लोगों के नाम सूची से काट दिये जा रहे है
ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव करते हुए आरोप लगाया कि अबुआ आवास योजना में नाम चढ़ाने को लेकर 3000 रुपये की अवैध वसूली की गयी है. कहा कि जो पैसे नहीं दे रहे हैं, वैसे लोगों के नाम सूची से काट दिये जा रहे है. ग्रामीणों ने पंचायत स्वयंसेवक राजेंद्र लोहरा, राजेंद्र महतो व कौशल महतो पर अबुआ आवास योजना के नाम पर 10,000 रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप लगाया. इससे संबंधित प्रतिवेदन बना कर प्रखंड विकास पदाधिकारी बुढ़मू धीरज कुमार को सौंपा गया. महिला व पुरुषों ने पंचायत स्वयंसेवकों को अविलम्ब हटाने की मांग की है.महिलाओ व पुरुषों ने जमकर हंगामा किया
प्रखंड आयी भुक्तभोगी महिलाओं ने बताया कि मुखिया ने क्षेत्र में घर घर जाकर सर्वें किया है. फिर नाम कैसे कटा. यहां मुखिया भी दोषी है. इस दौरान महिलाओ व पुरुषो ने जमकर हंगामा किया. इसके पूर्व भी अबुआ आवास योजना को लेकर कुछ पंचायतों के ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया गया था.क्या कहते हैं ग्रामीण
सूमो ध्वईया निवासी मसोमात सोनमती देवी ने कहा कि मै विधवा हूं. बावजूद इसके मेरा आवास सूची से नाम काट दिया गया. स्वयंसेवक से बात करने पर कहा कि आप कैटेगरी मे नहीं आते हैं, जबकि हमारे गांव मे ऐसे व्यक्तियों के नाम सूची में जोड़े गये हैं, जिनको पहले से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है. सोनमती देवी ने आरोप लगाया कि मुझसे पैसे की मांग की गयी थी. परन्तु मैं गरीब व लाचार महिला होने के कारण देने में असमर्थ थी. इसलिए मेरा नाम सूची से हटा दिया गया. सूमो की पियासो देवी ने कहा कि ये लोग पैसा लेकर योजनाएं बांट रहे हैं. हमलोगों के नाम सूची से हटा दिये गये हैं, क्योंकि मै पैसा देने मे असमर्थ हूं. खुटेर निवासी संजय महतो ने बताया कि वह दिव्यांग व्यक्ति हैं. इसके वावजूद मेरा नाम सूची में नहीं है. ऐसी स्थिति मे किन व्यक्तियों के नाम कैटेगरी के आधार पर सूची में डाले गये हैं.पूर्व प्रमुख रामेश्वर पाहन ने कहा
पूर्व प्रमुख रामेश्वर पाहन ने आरोप लगाते हुए कहा कि अबुआ आवास योजना के नाम पर खुलेआम पंचायत स्वयं सेवक द्वारा पैसे की मांग की जा रही है. भ्रष्टाचार चरम पर है. यही नहीं, मनरेगा योजनाओं में जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर अधिकारी मांगे तो मै सबूत भी दे दूंगा.क्या कहा मुखिया प्रतिनिधि ने
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पैसे की लेनदेन का मामला हमारे संज्ञान में भी आया है. इसपर जाचोपरान्त कार्रवाई होनी चाहिए, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.क्या कहा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने
alt="" width="600" height="400" /> प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार ने कहा कि अभी सूची की प्रक्रिया चल रहा है. वैसे लाभुक जो कैटेगरी मे आते हैं, उनके सूची में नाम नहीं हैं, तो आवेदन के साथ हमारे कार्यालय मे जमा करा दें. जानचोपरान्त सूची मे नाम शामिल कर दिया जायेगा. स्वयंसेवक द्वारा पैसे लेने के सम्बन्ध मे पूछे गये सवाल पर कहा कि इस बारे में मेरे पास लिखित सूचना नहीं आयी है. अगर ऐसी बात है तो जांच करायी जायेगी. कोई भी दोषी पाया जाता है तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. [wpse_comments_template]