Search

बुंडू में भैंस चरवाहे की तालाब में डूबने से मौत

Bundu: बुंडू थाना क्षेत्र के एदेलहातु गांव में बुधवार को तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जितु महतो के रूप में हुई है. 50 वर्षीय जितु भैंस चराने के लिए सिंबायोसिस स्कूल के पीछे तालाब के पास गया था. भैंस चराने के दौरान कीचड़ लग गया. धोने के लिए तालाब में गया और फिसल गया. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-pm-modi-people-forced-to-sleep-hungry-the-country-is-uniting-against-injustice/">राहुल

गांधी ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, जनता भूखे पेट सोने पर मजबूर, अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है

तालाब काफी गहरा था

बताया जाता है कि यह नया तालाब है. काफी गहरा है. निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन अंदर ही डूबता चला गया. इसी बीच एक दूसरे चरवाहे ने डूबते देखा तो मदद के  लिए चिल्लाया. आवाज सुनकर ग्रामीण जमा हो गये. बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. घटना की सूचना बुंडू पुलिस को दी गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी. कहा कि शाम होने की वजह से आज पोस्टमार्टम नहीं हो पायेगा. कल सुबह पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जाएगा. इसे भी पढ़ें- बहरागोड़ा">https://lagatar.in/laying-the-foundation-stone-of-jmms-first-block-president-guru-charan-murmu-smriti-bhavan-in-baharagora-bazar/">बहरागोड़ा

बाजार में झामुमो के प्रथम प्रखंड अध्यक्ष गुरु चरण मुर्मू स्मृति भवन का शिलान्यास
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp