Search

यूपी के बाराबंकी में बस और ट्रक में भिड़ंत, 12 लोगों की मौत, कई घायल, योगी ने शोक जताया

Lucknow :  बाराबंकी(यूपी) के देवा थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ पर बाबुरहिया गांव के निकट आज गुरुवार सुबह  आमने सामने ट्रक और बस की भीषण टक्कर हो गयी. इस घटना में कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की खबर है.  जानकारी के अनुसार टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गयी.  आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. सूचना मिलते ही  पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में लग गये. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/lt-gen-faiz-hameed-discharged-nadeem-anjum-appointed-new-chief-of-pakistani-intelligence-agency-isi/">

 लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद की छुट्टी, नदीम अंजुम बने पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के नये चीफ

बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गये 

बताया जाता है कि किसान पथ पर आज सुबह 4:45 बजे दिल्ली से आ रही एक यात्री बस की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गयी. भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस व ट्रक के परखच्चे उड़ गये. चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी.  बस दिल्ली से बहराइच शरीफ जा रही थी. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने दुर्घटना में घायल लोगों को  आनन-फानन जिला अस्पताल भेजना शुरू कर दिया.  थानाध्यक्ष देवा अजय कुमार सिंह ने बताया कि अब तक करीब 12 लोगों की मौत होने की सूचना है. घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है. हालांकि अभी तक कुल कितनी मौतें हुई हैं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है इसे भी पढ़ें :  लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-violence-sc-takes-suo-motu-cognizance-hearing-on-thursday-rahul-priyanka-meet-victims-family/">लखीमपुर

हिंसा : SC ने लिया स्वत: संज्ञान, गुरुवार को सुनवाई, पीड़ित के परिजनों से मिले राहुल-प्रियंका

सीएम योगी ने शोक  जताया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का इलाज कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp