Dhanbad: धनबाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बस ऑनर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल DC संदीप कुमार से मुलाकात की. प्रतिनिधियों ने डीसी के सामने रूट निर्धारण के बाद आ रही परेशानियों को रखा. डीसी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है.
बताया जाता है कि जिला प्रशासन के द्वारा बड़े वाहनों के रूट निर्धारण किए जाने के बाद बस समेत यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. एसोसिएशन का कहना है कि बस रूट निर्धारण के बाद चलने वाली बसों और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस स्टैंड पर लगने वाले बसों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. बरटांड बस स्टैंड से ही बसें अभी आवागमन करती हैं. इसके चलते बस मालिक तो परेशान हैं ही साथ ही यात्रियों की परेशानी भी बढ़ गई है. बस स्टैंड में रात 9 बजे के बाद सन्नाटा पसरा रहता है. यात्रियों के साथ यहां कभी भी घटना घट सकती है.
इसे भी पढ़ें- ये कैसा ऑनलाइन सिस्टम: नामांकन तो ऑनलाइन पर चांसलर पोर्टल पर अब भी डॉ शुक्ला मोहांती ही वीमेंस यूनिवर्सिटी की प्रिंसिपल
बस मालिक और यात्री परेशान
जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह समस्या सिर्फ बस मालिकों की नहीं है. यात्री भी रूट निर्धारण के बाद काफी परेशान हैं. दूरदराज से आने वाले यात्री स्टेशन पर उतरते हैं. गरीब तबके के यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. बस पकड़ने के लिए वैसे यात्रियों को बरटांड़ बस स्टैंड जाना पड़ता है. इसके लिए यात्रियों को 200 से 300 रुपये तक ऑटो का किराया भी चुकाना पड़ता है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें- सोमवार से आठ जिलों के आजसू कार्यकर्ता पहुंचेंगे रांची, सीएम के नाम भेजेंगे मेमोरेंडम
[wpse_comments_template]