प्रदेश से लापरवाह की एक चौंकानेवाली घटना सामने आयी है. कानपुर">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0">कानपुर
के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फोन पर बात में मशगूल एक नर्स ने एक महिला को टीके की डबल डोज दे डाली. घटना मंडौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है. एक ही महिला को दो बार टीका दिये जाने की घटना ने केंद्र में हंगामा खड़ा कर दिया. टीकाकरण केंद्र के प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी है. जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने सीएमओ को घटना की जांच करने और तथ्यों की पड़ताल करने के निर्देश दिये हैं. यह भी पढें - एस्ट्राजेनेका">https://english.lagatar.in/30-people-in-the-uk-complain-of-clots-after-the-astrazeneca-vaccine-but-the-benefits-outweigh-the-dangers/45072/">एस्ट्राजेनेका
टीका लगवाने के बाद ब्रिटेन में 30 लोगों को थक्के जमने की शिकायत, लेकिन खतरे से ज्यादा हैं फायदे
कानपुर की घटना, हाथ में सूजन की शिकायत
घटना गुरुवार की है. कानपुर देहात के मंदैली गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविद -19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा था. गांव की कमलेश कुमारी वहां टीके की पहली खुराक लेने गयी थी. वहां तैनात एएनएम अर्चना ने उसे वैक्सीन की एक डोज लगायी. कमलेश कुमारी को निगरानी के लिए कुछ समय तक रुकने को कहा गया. आरोप है कि एएनएम अर्चना ने अपने मोबाइल पर बात करते-करते उसे दूसरी बार वैक्सीन का इंजेक्शन लगा दिया. कमलेश ने आरोप लगाया कि उसके हाथ में सूजन आ गयी और सूई लगने के बाद उसने दर्द का भी अनुभव किया. इसे भी देखें -पूछताछ करने पर नर्स ने लगायी फटकार- महिला
कमलेश कुमारी का आरोप है कि जब उसने नर्स से दो इंजेक्शन देने पर पूछताछ की, तो अर्चना ने माफी मांगने के बजाय उसे फटकार लगायी. पीड़िता के बेटे ने कहा कि टीकाकरण की दोहरी खुराक के कारण उसकी मां के हाथ में हल्की सूजन आ गयी. हालांकि अन्य कोई गंभीर लक्षण नहीं पाया गया. महिला के परिजनों ने इस लापरवाही की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश में अब तक 599045 लोग कोविड">https://twitter.com/COVIDNewsByMIB?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor">कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो गये हैं और रिकॉर्ड 34922434 लोगों की जांच की गयी है.
Leave a Comment