Ranchi: वाणिज्यकर विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अपने लक्ष्य के मुकाबले 79.51 प्रतिशत की वसूली की है. यह पिछले वित्तीय वर्ष में 18 मार्च तक की गयी वसूली से 403.61 करोड़ रुपये कम है.
वित्त मंत्री द्वारा की गयी समीक्षा के दौरान पिछले वर्ष की तूलना मे जीएसटी, वैट, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और प्रोफेशनल टैक्स की वसूली में गिरावट दर्ज की गयी.
सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) के दौरान वाणिज्य कर विभाग से राजस्व वसूली के लिए 26000.00 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया था. लेकिन 18 मार्च तक इस लक्ष्य के मुकाबले 20671.74 करोड़ रुपये की वसूली हुई है.
18 मार्च तक हुई वसूली लक्ष्य का 79.51 प्रतिशत है. समीक्षा में पाया गया कि जीएसटी में पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 8.16 प्रतिशत, वैट में 9.89 प्रतिशत, प्रोफेशनल टैक्स में 18.55 प्रतिशत और इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में 3.89 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है.
समीक्षा में पाया गया कि सिर्फ आइजीएसटी मद में हुई वसूली में पिछले साल के मुकाबले 33.12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.