Search

Byju’s ने 7,300 करोड़ में किया Akash Educational Services का अधिग्रहण

LagatarDesk : कोरोना काल में ऑनलाइन एजुकेशन का चलन भी काफी प्रचलित हो गया है. ऐसे में देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन स्टार्टअप कंपनी Byju’s">https://byjus.com/?utm_source=Google&utm_medium=CPC&utm_campaign=K12-Byjus-Brand-Desktop-India&utm_term=byjus&gclid=EAIaIQobChMI1OzEh-Po7wIVEjUrCh2kJQWoEAAYASAAEgIc5vD_BwE">Byju’s

ने Akash Educational Services Limited को खरीद लिया. सूत्रों के अनुसार, यह सौदा करीब एक अरब डॉलर यानी लगभग 7,300 करोड़ में हुआ है. एक अरब डॉलर का 60 फीसदी नकद और शेष इक्विटी के रुप में है. Byju’s का यह अब तक का सबसे बड़े सौदों में से एक है. एजुकेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी यह Byju’s का सबसे बड़ा अधिग्रहण है. Byju’s ने इस बात खुलासा नहीं किया है कि यह सौदा कितने में हुआ है. इसे भी पढ़े :टीएमसी">https://english.lagatar.in/evm-found-in-tmc-leaders-house-sector-officer-suspended-bjp-workers-mother-beaten-to-death-allegations-on-tmc/45907/">टीएमसी

नेता के घर ईवीएम मिली, सेक्टर अधिकारी  सस्पेंड, बीजेपी कार्यकर्ता की मां की पिटाई से मौत, आरोप टीएमसी पर

Byju’s का मार्केट  वेल्यूएशन 95,000 करोड़

यह सौदा पूरा होने के बाद Akash Educational Services के संस्थापक और ब्लैकस्टोन Byju’s में शेयरधारक बन जायेंगे. Akash Educational Services के अधिग्रहण के बाद Byju’s का मार्केट वैल्यूएशन 13 अरब डॉलर यानी लगभग 95,000 करोड़ हो गया है.

Byju’s 5,100 करोड़ करोड़ जुटाने की तैयारी में

जानकारी के अनुसार, Byju’s 70 करोड़ डॉलर यानी  5,100 करोड़ रुपये से अधिक फंड जुटाने की तैयारी में है. इससे Byju’s का वैल्यूएशन और बढ़ जायेगा. Byju’s ने इससे पहले वर्ष 2017 में ट्यूटरविस्टा और एडुराइट को खरीदा था. साथ ही साल 2019 में ओस्मो का अधिग्रहण किया था. इसे भी पढ़े :आज">https://english.lagatar.in/todays-horoscope-aries-people-will-get-relief-from-their-worries/45897/">आज

का राशिफल: मेष राशि के जातकों को अपनी चिंताओं से मिलेगी मुक्ति

जनवरी में ही Byju’s ने की थी घोषणा

Akash Educational Services और Byju’s ने इस सौदे के लिए करीब 7 महीने पहले बातचीत शुरू की थी. कंपनी  ने जनवरी में ही घोषणा कर दी थी कि वह Akash Educational Services का अधिग्रहण करने वाला है.

कोरोना काल में Byju`s को हुआ काफी लाभ

कोविड-19 महामारी में जहां सबको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. वहीं Byju`s  ने 12 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया है. Byju`s की ब्रांड वैल्यू भी बढ़ गयी है. मौजूदा वक्त में Byju`s  में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट एंड ब्रांड कैपिटल ने निवेश किया है. इसे भी पढ़े :रेलवे">https://english.lagatar.in/shortage-of-reservation-form-in-railway-booking-counters-problems-for-passengers/45895/">रेलवे

के बुकिंग काउंटरों में आरक्षण फार्म की किल्लत, यात्रियों को हो रही परेशानी

Akash Institute का व्यापक होगा नेटवर्क

Akash Institute देश में इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले प्रमुख कोचिंग संस्थानों में से एक है. देशभर में इसके 200 से अधिक ब्रांच है. 2.5 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं यहां परीक्षा की तैयारी करते हैं. आकाश इंस्टीट्यूट में ब्लैकस्टोन की 37.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

Akash Institute की शुरूआत 1988 में

आकाश एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना श्री जे.सी. चौधरी ने 1988 में की थी. Akash Institute पिछले कई दशकों से हजारों छात्रों के जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इंस्टीट्यूट  इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में भविष्य बनाने वाले छात्रों को सहायता प्रदान कर रहा है. इसे भी पढ़े :">https://english.lagatar.in/voting-begins-in-third-phase-in-five-states-pm-modi-appeals-to-cast-vote/45891/">

 पांच राज्यों में तीसरे चरण की वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने वोट डालने की अपील की

Byjus’sकी कैसे हुई शरुआत 

Byjus’s The Learning App के फाउंडर Byju Raveendran हैं. इसके ब्रांड अंबेस्डर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान है. अगस्त 2015 में इसे लॉन्च किया गया था. Byjus’s क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करती है. इसके साथ ही यह IIT-JEE, NEET, CAT और IAS की भी तैयारी कराती है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp