कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील
कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अभियान में ऑटो चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि क्षमता से अधिक लोगों को ना बैठायें. सभी मास्क का प्रयोग करें और हाथों को सैनिटाइज़ करे. बस चालकों से भी निवेदन किया गया कि है कि वे परिवहन विभाग की गाइड लाइन का अनुपालन करें. अनुपालन नहीं करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान यात्रियों से भी मास्क लगाने का अनुरोध किया गया. चालकों को यात्रा प्रारंभ करने से पहले वाहनों को सैनिटाइज करने को कहा गया. वाहनों में निर्धारित सीट के अनुरूप ही यात्रियों को लेने को कहा गया. वाहन में चढ़ते- उतरते समय सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा गया. यात्रा के दौरान धूम्रपान, पान, गुटखा, खैनी का सेवन नहीं करने की हिदायत दी गयी.हेलमेट के साथ मास्क का प्रयोग करें - जिला परिवहन पदाधिकारी
जांच अभियान में कई वाहनों से अनधिकृत रूप से नेम प्लेट हटाया गया. इनके खिलाफ कार्रवाई की गई और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179 के तहत फाइन वसूला गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने ऐसी कार्रवाई समय-समय पर करने की बात कही. साथ ही सभी से आग्रह किया कि सभी मोटरवाहन चालक, मालिक सरकारी अधिसूचना का अनुपालन करें. सभी से निवेदन है कि वाहन चलाते हुए हेलमेट के साथ मास्क का प्रयोग करें. इसे भी पढ़ें – सीएम">https://lagatar.in/coronas-entry-in-cm-house-kalpana-soren-wife-of-cm-both-of-their-children-are-also-corona-positive/">सीएमहाउस में कोरोना की एंट्री : सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दोनों बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव [wpse_comments_template]