Search

मानगो निगम क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान, वसूला जाएगा जुर्माना

[caption id="attachment_205907" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/20-mangonigam-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के संबंध में पदाधिकारियों को निर्देश देते कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय[/caption] Jamshedpur: मानगो नगर निगम क्षेत्र में 21 दिसंबर मंगलवार से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. मानगो निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि निगम क्षेत्र में सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार, प्रतिष्ठान के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और उनसे जुर्माना वसूला जाएगा.

अतिक्रमण से हमेशा बनी रहती है जाम की समस्या

दुकानदारों के मुख्य सड़क पर अतिक्रमण करने से निगम क्षेत्र में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा. इसके लिय टीम गठित कर ली गई है. नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

नक्शा विचलन कर बने भवनों के खिलाफ होगी कार्रवाई

यह टीम निगम क्षेत्र के सभी दुकानदारों, प्रतिष्ठानों को कचरा प्रबंधन के लिए भी जागरूक करेगा. दुकान या प्रतिष्ठान जहां प्रतिदिन 50 किलो से ज्यादा कचरा निकलता है.उन्हें अपने परिसर में ही कंपोस्टर मशीन लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. वहीं निगम क्षेत्र में नक्शा विचलन कर बने भवन प्रतिष्ठान और पार्किंग एरिया का व्यावसायिक इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ भी कारवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp