Search

धनबाद में जेपीएससी का प्रश्नपत्र लीक का आरोप लगा अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

डीपीएस सेंटर पर 502 अभ्यर्थियों ने दूसरी पाली की परीक्षा का किया बहिष्कार 

Dhanbad : धनबाद जिले के 65 केंद्रों पर रविवार को जेपीएससी की परीक्षा ली गई. शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और दूसरी पाली की परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. 502 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी. सेंटर के बाहर खूब हंगामा भी किया. सूचना मिलते ही एडीएम (विधि-व्यवस्था) हेमा प्रसाद सेंटर पर पहुंचीं और परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. सरायढेला थाना पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला. एक छात्र को पकड़कर पुलिस थाना ले गई. डीपीएस सेंटर पर परीक्षा देने आई गिरिडीह की प्रीति कुमारी ने बताया कि दूसरी पाली में एक बजे के बाद जब अभ्यर्थियों को एंट्री दी जाने लगी. इसी दाैरान करीब 1:10 बजे अंदर से पांच लड़कियां निकलती दिखीं. प्रीति ने कहा कि आखिर उन पांच लड़कियों को किस रास्ते से एंट्री दी गई थी. निश्चित रूप से विद्यालय प्रबंधन ने प्रश्नपत्र लीक किया है. प्रीति ने प्रथम पाली में भी सेंटर पर नियमों का पालन नहीं होने का आरोप लगाया. गिरिडीह से आए पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि सेंटर पर कुल 536 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 34 ही परीक्षा मे शामिल हुए. उन्हें पिछले गेट से प्रवेश कराया गया. बाकी 502 अभ्यर्थियों ने दूसरी पाली की परीक्षा नहीं दी. गिरिडीह से आए प्रवीण कुमार ने कहा कि सेंटर पर नियमों का पालन नहीं किया गया. प्रश्नपत्र लीक कराकर सभी अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया है.

दिशा-निर्देशों का पूरी तरह हुआ पालन : एडीएम

एडीएम (विधि-व्यवस्था) हेमा प्रसाद ने कहा कि सेंटर पर परीक्षा के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया. अभ्यर्थियों को 30 मिनट पहले एंट्री कराने का समय दिया गया था, जिसे फॉलो किया गया. जहां तक पहले से पांच लड़कियों के भीतर होने का आरोप लगाया जा रहा है, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इसकी जांच की जाएगी.

एक अभ्यर्थी को पकड़कर ले गई पुलिस

परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों में एक युवक को पुलिस पकड़ कर सरायढेला थाना ले गई. पुलिस ने उक्त युवक से कहा कि नेता बनते हो, चलो थाना में पता चलेगा. युवक ने रोकर पुलिस से कहा कि उसने कुछ नहीं किया है. वह परीक्षा नहीं देना चाहता है. लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और जीप पर बैठाकर थाना ले गई.

पुटकी में भी परीक्षा केंद्र पर हंगामा

उधर, पुटकी स्थित राजकीय उच्च विद्यालय सेंटर पर भी अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए आधा घंटा तक हंगामा किया. अभ्यर्थियों का कहना था कि परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही प्रश्नपत्र का सील तोड़ दिया गया था. ऐसे में प्रश्नपत्र लीक होने की पूरी संभावना है. हंगामा की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी सेंटर पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर परीक्षा शुरू कराई. यह भी पढ़ें : धनबाद-आसपास">https://lagatar.in/dhanbad-nearby-bike-theft-gang-busted-in-nirsa-3-news-including-one-arrested/">धनबाद-आसपास

: निरसा में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार समेत 3 खबरें 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp